enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- दर्दनाक सड़क हादसे में युवक कि मौत,एन एच 39 उपनी कि घटना.....

सीधी- दर्दनाक सड़क हादसे में युवक कि मौत,एन एच 39 उपनी कि घटना.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है पूरे मामले में पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी सिंगरौली मार्ग nh39 पर एक मिनी ट्रक द्वारा बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी गई है जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। सूत्रों कि माने तो युवक मूलतः छतरपुर निवासी है और सीधी में रहकर घूम घूम कर छुहारा किसमिस बेचने का कार्य करता था, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ देखी गई और घटना का कारण खस्ताहाल सड़क को माना जा रहा है, घटना कारित करने वाले वाहन को अमिलिया में पकड़ा गया है, युवक का पोस्टमार्टम कर सव साथियों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment