enewsmp.com
Home क्राइम सुलझ गई मां-बेटे के दोहरे कत्ल की गुत्थी, अवैध संबंधों के चलते पति ने की हत्या

सुलझ गई मां-बेटे के दोहरे कत्ल की गुत्थी, अवैध संबंधों के चलते पति ने की हत्या

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- दो दिन पहले पत्नी और 11 साल के सौतेले पुत्र की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने ग्राम सिरसौली (महाराष्ट्र) से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे नींद में ही मौत के घाट उतार दिया था। वह महिला का पांचवां पति था।

पुलिस ने बताया कि फरियादी मंगेश गावंडे ने बुधवार को सूचना दी थी कि वह गणेशधाम कालोनी में किराये के मकान में रहता है। तीन दिन पहले ही उसका परिचित कुलदीप दिगे अपनी पत्नी शारदा गुर्जर व पुत्र आकाश के साथ जिला अकोला (महाराष्ट्र) से इंदौर में काम की तलाश में आया था। वे सभी उसके कमरे पर रुके थे। सुबह 6 बजे वह काम पर निकल गया था। शाम को साढ़े चार बजे जब वह लौटा तो उसे कमरे में शारदा और आकाश की खून से सने हुए शव मिले। आरोपित कुलदीप उनकी हत्या करके भाग गया। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बनाई और उसकी मोबाइल लोकेशन से जानकारी निकाली।

Share:

Leave a Comment