enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में बढ़ता ही जा रहा अपराध,कल से आज तक तीन शव बरामद.....

सीधी में बढ़ता ही जा रहा अपराध,कल से आज तक तीन शव बरामद.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे है,अभी कुछ दिनों पूर्व लापता युवती का शव मिलने के बाद का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक के बाद एक कल से आज तक लगातार तीन शव संधिग्ध अवस्था में पाए गए है जिले के अलग अलग क्षेत्रो में घटी इन घटनाओ ने जिले की कानून व्यवस्था और आम आदमी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है |

बतादे कि कल सुबह की शुरुआत जिले के कुशमी थानाक्षेत्र अंतर्गत गोतरा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवती के शव से हुई जो रेलवे ट्रैक के पास मिली इसके बाद शाम को मझौली क्षेत्र में फिर एक युवक की लाश संधिग्ध परिस्थितियों में पाई गयी जिसका आज पोस्त्मर्तम के बाद शव सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके अलावा तीसरी घटना में टिकरी स्थित नीरज ढाबा के पीछे भी एक अज्ञात व्यक्ति कि लाश आज सुबह मिली है जिसकी पड़ताल की जा रही है | इस तरह दो दिनों में तीन लाश मिलना जिले के लिए चिंता का विषय है |

बतादे कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 6 निवासी पूरन द्विवेदी पिता विशेषर द्विवेदी उम्र 25 वर्ष जो धान खरीद खरीदी केंद्र मझौली में मजदूरी का कार्य करता था की लाश संदिग्ध अवस्था में 11 जनवरी को सायं 7 बजे के लगभग कॉलेज के पास रोड के बगल में देखी गई जिसकी जानकारी होने पर परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे मझौली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप युवक के शरीर में चोंट के निशान है जिस पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है जिसकी त्वरित जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए इसी बात को लेकर 12 जनवरी को लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद सुबह 10:00 बजे से घटनास्थल पर शव को रखकर आक्रोश प्रकट कर कार्रवाई की मांग की गई जहां काफी तादाद में भीड़ इकट्ठा होने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित है व मौके पर पुलिस मौजूद रही ।

टिकरी में मिला अज्ञात शव

एक एनी मामले में टिकरी में नीरज ढावा के पीछे आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है| ।
सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है ,आशंका जाहिर की जा रही है कि रात्रिकालीन बस जो यू पी से छत्तीसगढ़ की ओर जाती हैं, उन्ही बस के ठहराव के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई यह जाँच का विषय है |


(पथरौला से अभिलाष तिवारी की रिपोर्ट)

Share:

Leave a Comment