enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में फिर मिला एक युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस......

सीधी में फिर मिला एक युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोतरा रेलवे ट्रैक पर एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला है, शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है, घटना स्थल पर ग्रामीणों कि भारी भीड़ देखी जा रही है, ग्रामीणों के द्वारा जानकारी कुसमी थाने में दी गई । जिसके बाद ंथाना कुसमी के एसआई रजनीश सिंह व पंकज सिहं द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कि जा रही है। युवती कि पहचान ममता सिंह पिता राजराखन सिंह निवासी गोतरा के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है, युवती कि मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच कि जा रही है। पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Share:

Leave a Comment