बडवानी(ईन्यूज एमपी)- बड़वानी जिले के पाटी में एक पति ने बेटी के सामने ही कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी जहर पीकर जान दे दी। घटना में बेटी ने पिता से जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। यह दिल दहला देने वाला मामला ग्राम कुम्भखेत में सामने आया है। फोफा नामक व्यक्ति ने शनिवार तड़के करीब 4 बजे अपनी पत्नी बिसना बाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार धारदार कुल्हाड़ी से चार से पांच बार आरोपित ने पत्नी पर वार किए। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित ने वहां पर मौजूद उसकी बेटी पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वह मौके से भाग गई। आरोपित ने बेटी की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पीएम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी आरके लववंशी ने बताया कि घटना की चश्मदीद गवाह आरोपित की बेटी टेपरी बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर दोनो शवों का पीएम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपित ने घटना को क्यों अंजाम दिया?