enewsmp.com
Home क्राइम सीधी : कुएं में मिली तीन दिनों से लापता लड़की कि लाश,सम्राट चौक पर चक्काजाम....

सीधी : कुएं में मिली तीन दिनों से लापता लड़की कि लाश,सम्राट चौक पर चक्काजाम....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुडिझर निवासी गुप्ता परिवार कि चार दिनों से लापता लड़की का शव कुएं में मिलने के बाद मामला गंभीर हो गया है आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है तथा आरोपी कि गिरफ्तारी कि मांग कि जा रही है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकुडीझर निवासी गुप्ता परिवार कि 18 वर्षीय लड़की विगत 3 जनवरी से लापता थी, परिजनो द्वारा गांव के ही एक युवक पर संदेह जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गई और आज लड़की कि लाश घर के पास स्थित कुएं में मिली जबकि उक्त कुएं में कई बार तलाश कि जा चुकी थी,इन तमाम बातों से रुष्ट परिजनों व ग्रामीणों ने सम्राट चौक सीधी में लाश रख प्रदर्शन शुरू कर दिया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है जो परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहा है।
मौके पर एडिशन एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है।

Share:

Leave a Comment