सतना(ईन्यूज एमपी)- जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत खोखर्रा गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी पर झूल गया। बंद कमरें में हुई वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह स्वजनों को लगी तो हडक़ंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी उचेहरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गोविंद पाल ने पत्नी 24 वर्षीय पूजा पाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। फिर फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गोविंद मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घर मे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे पति.पत्नी का घरेलू आपसी विवाद तो कोई मानसिक रूप से बीमार के चलते की गई वारदात बता रहा है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।