enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार हुआ हत्या के प्रयास का आरोपी....

सीधी- कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार हुआ हत्या के प्रयास का आरोपी....

मझौली (ईन्यूज एमपी)- मझौली पुलिस द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र कुमार मिश्रा पिता ज्ञानेन्द्र शेखर मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 चुवाही थाना मझौली जिला सीधी का दिनांक 25/12/21 को चमराडोल भऊजी बाजार से सब्जी लेकर वापस अपने घर आ रहा था जैसे ही ग्राम सेमरिहा में यादव ढाबा के सामने रोड के किनारे ललन सिंह गोड़ रोड में बैठने से मना करने से नाराज होकर रोहिणी गुप्ता के माकान के पास ललन सिंह गोड़ रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए विवाद करने लगा और कुल्हाड़ी से सिर में जान से खत्म कर देने के लिए मारा जिससे गंभीर चोट जो सिर में गंभीर चोंट बाएं तरफ चोंट लगा खून निकल रहा था जिसकी उपचार हेतु प्रायवेट वाहन से सीएचसी मझौली अस्पताल उसके परिजन एवं आसपास के व्यक्ति ले गये एवं बाद सीएचसी मझौली से रेफर होकर जिला अस्पताल सीधी ले गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1127/21 धारा 341,294,307 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीपद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक दीपक सिहं बघेल के नेतृत्व में दिनांक 26.12.21 को हमराह स्टाप उपनिरी शेषमणि मिश्रा, सउनि गोपाल सिहं, सउनि अमोल सिई, प्र. आर. महेन्द्र सिहं प्र.आर. जयराम सैनी, प्र. आर. राजकुमार सिहं, आर. धीरेन्द्र सिहं, आर. उदय प्रकाश तिवारी आर. तिलकराज सिंहं, आर. उमेश चौहान, आर. विष्णू शंकर सिंह, आर. दीपनारायण सिहं, बालक आर. अलताज मंसूरी के आरोपी को दड़ौर जंगल से आरोपी ललन सिहं गोंड़ पिता रणमत सिहं गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दड़ौर थाना मझौली को गिरफ्तार कर आला जरब एक अदद कुल्हाड़ी जप्त कर जे. आर. पर न्यायालय मझौली भेजा गय है।

Share:

Leave a Comment