सीधी (ईन्यूज एमपी)- बहरी पुलिस द्वारा अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए चोरी के महज 3 घंटों के भीतर चोरी हुई 25 नग बैट्रियों को अमिलिया पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि आरोपी अभी फरार है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21/12/2021 के दरमियानी रात ग्राम कुबरी एटीएस मोबाईल टावर कुबरी में अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी किया जा रहा था उसी समय इलेक्ट्रीशियन नीरज तिवारी को कुछ आवाज सुनाई दी, जिससे वह टावर में बने रूम से बाहर निकलकर आया तो तीन व्यक्तियों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और टावर की सारी बैटरियों को चोरी कर बुलेरो मे भरकर जाने लगे तब नीरज तिवारी द्वारा अपने टावर के अधिकारियों को फोन कर बताया गया जिन्होने बहरी पुलिस एवं डायल 100 को घटना के संबंध में समय करीबन 03.00 बजे रात्रि बताया । जिससे बहरी पुलिस द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर अमिलिया पुलिस से सम्पर्क कर नाकाबंदी करने को कहा गया। चोरो द्वारा नाकाबंदी को चकमा देकर रीवा जिला की तरफ बुलेरो वाहन से भागने लगे। जिससे बहरी एवं अमिलिया पुलिस द्वारा पीछा किया गया। करीबन 06.00 बजे सुबह चोरों द्वारा रीवा के ग्राम देवरा चौकी खटखरी में गाड़ी खड़ी कर सभी आरोपी फरार हो गये। जिनकी पता तलाश इधर उधर की गई। जो नहीं मिले। तब पुलिस द्वारा बुलेरो क्रमांक यूपी70सीक्यू6425 को खोलकर देखा गया जिसमें 25 नग बैटरी कीमती करीबन 02 लाख रुपए की एवं बुलेरो 05 लाख कीमती कुल 07 लाख जप्त कर थाना बहरी लाया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह मय स्टाफ व थाना प्रभारी अमिलिया उनि अभिषेक सिंह थाना बहरी से उनि पुरुषोत्तम प्रसाद द्विवेदी, आर. 279 विवेक द्विवेदी, आर. 534 अवधेश कुशवाहा, आर. 556 अतुल सिंह बघेल आर. चालक 410 दिग्विजय सिंह अमिलिया से उनि दधीचि अग्निहोत्री, प्र. आर. रावेन्द्र परस्ते, आरक्षक प्रकाश सिंह, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिलेश तिवारी व चालक कृष्णकुमार पटेल की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।