enewsmp.com
Home क्राइम सीधी-24 घंटे में बरामद हुई चोरी गई मोटरसाइकिल, आरोपी गिरफ्तार......

सीधी-24 घंटे में बरामद हुई चोरी गई मोटरसाइकिल, आरोपी गिरफ्तार......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अमिलिया पुलिस की तत्परता व कमर्जी पुलिस के सहयोग से 24 घंटे के अंदर चोरी गई मोटरसाइकिल आरोपी समेत बरामद की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20/12/21 को फरियादी राजाराम नाथ पिता मदननाथ उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम कानुनिया पो. गुरान तहसील सनवर जिला इंदौर हाल पता कमलेश गुप्ता का माफान नि. हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी के द्वारा थाने मे आकर इस बात कि रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मोटर सायकल हीरो कम्पनी की स्पेलेंडर जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW126MHHA6060 एवं इंजन नम्बर HA11EDMHH27946 जो करीबन 2 माह पहले धन तेरस के दिन अमिलिया हीरो एजेंसी से खरीदा था फरियादी उक्त दिनांक 17/12/21 को रात करीबन 10 बजे बाउन्ड्री दिवाल के अंदर खड़ी कर सो गया था जो दिनांक 18/12/21 को रात करीबन 2 बजे पता चला कि कोई अज्ञात बदमाश दिवाल फादकर बाउन्ड्री के अंदर घुसकर बाउन्ड्री में लगे दरवाजा का ताला तोड़कर मोटर सायकल को चुरा ले गया है। मोटर सायकल जो करीबन 60,000 रुपये की रही होगी जो थाना अमिलिया में अपक्र 525/21 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया व विवेचना दौरान अमिलिया पुलिस तत्परता दिखाते हुये कमर्जी पुलिस की मदद से आरोपी अनिल पटेल पिता राजकुमार पटेल नि. दादर थाना कमजी जिला सीधी के कब्जे चोरी गई मो.सा. बरामद हुई जो धान के पैरा में छिपा कर रखा था। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अल्केश पटेल लि. महुआर थाना अमिलिया का दिनांक वक्त घटना से फरार है। गिरफ्तार शुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिलया उनि अभिषेक सिंह परिहार, थाना प्रभारी कमर्जी विशाल शर्मा यांना अमिलिया से सउनि चन्द्रमणि पाण्डेय प्रआर राजेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रकाश सिंह संदीप चतुर्वेदी, महेन्द्र तिवारी, चालक आर. अखिलेश तिवारी एवं थाना कमर्जी से आरक्षक नवीन सोमवंशी का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment