सीधी (ईन्यूज एमपी)-थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने फरियादी आशीष पटेल नि. बिठौली थाना अमिलिया का मोबाइल महज 20 से 25 मिनट के अंदर ढूंढ़कर फरियादी को सुपुर्द किया है। फरियादी आशीष पटेल नि. बिठौली थाना अमिलिया का मोबाइल रेडमी नोट 8 कीमती करीबन 16000 रूपए का बिठौली से कोदौरा जाते समय गुम गया था जो रिपोर्ट पर अमिलिया पुलिस की तत्परता व साइबर सेल की मदद से उक्त मोबाइल को ढूंढ कर शिकायतकर्ता को वापस दिया गया | सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार, प्र. आर. राजेंद्र सिंह, आर. महेंद्र तिवारी, अरुणेंद्र पटेल, प्रकाश सिंह थाना अमिलिया एवं आर. प्रदीप मिश्रा साइबर सेल सीधी का अहम योगदान रहा |