enewsmp.com
Home क्राइम *रेत माफियाओ पर धमाकेदार कार्यवाही,2 जेसीबी सहित आधा दर्जन हाइवा जप्त.....*

*रेत माफियाओ पर धमाकेदार कार्यवाही,2 जेसीबी सहित आधा दर्जन हाइवा जप्त.....*

रीवा (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रीवा डॉ इलैया राजा टी के निर्देशों पर प्राप्त सूचना पर आज खनिज महकमे की जॉइंट टीम द्वारा रात बारह बजे से भोर चार बजे तक रात्रिकालीन जांच अभियान चलाया गया,जिसमे यूपी बार्डर से लगे हनुमना बैरियर के पास रेत का बिना अनुमति के स्टॉक करते पाए जाने पर *02 जेसीबी मशीन* को जप्त किया गया और हनुमना पुलिश थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।इसके अलावा जांच टीम द्वारा हनुमना बहरी रोड पर रेत और गिट्टी से लदे वाहनों की एक एक करके रॉयल्टी पर्ची की जांच की जिसमे पिपराही-जड़कुर के बीच 6 रेत के और एक गिट्टी से भरा कुल *सात हाइवा* वाहनो में रॉयल्टी पास से ज्यादा ओवरलोड खनिज परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किये गए जिन्हें पुलिश चौकी पिपराही में खड़ा कराया गया ।सभी वाहनों पर अबैध परिवहन के प्रकरण तैयार किये गए।रात में माइनिंग की अचानक कार्यवाही से बार्डर एरिया में रात भर हड़कम्प और अफरा तफरी मची रही।जांच टीम में मुख्य रूप से संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंत राम,माइनिंग कारपोरेशन के प्रभारी नागेंद्र सिंह,खनी अधिकारी आर के दीक्षित,खनी निरीक्षक आरती सिंह,सरवर खान सहित खनिज अमला उपस्थित रहा।

Share:

Leave a Comment