मुरैना (ईन्यूज एमपी)-मुरैना के जौरा तहसील में पदस्थ महिला पटवारी मोहिनी शर्मा का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पटवारी मोहिनी शर्मा एक किसान से 1500 रुपए लेती दिखाई दे रही हैं। बताया जाता है कि यह रिश्वत किसान की खेत की किताब बनाने के एवज में ली जा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने उनका पदभार छीन लिया है। जानकारी के मुताबिक मोहिनी शर्मा पिछले साढ़े तीन साल से जौरा में पदस्थ हैं। वह जौरा तहसील के अगरौता हल्के की पटवारी हैं। बताया जाता है कि एक किसान को अपने खेत की किताब बनवाना थी, जिसके लिए वह पटवारी के पास गया। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पटवारी मोहिनी शर्मा किसान से 1500 रुपए लेकर अपने पर्स में रख रही हैं।