enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंन्ध क्षेत्र में मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश के आसार.....

विंन्ध क्षेत्र में मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश के आसार.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) अरब सागर में बने ऊपरी हवा के चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने एक ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है.... इस वजह से जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद के जिलों में बुधवार-गुरुवार को तेज बौछारें पड़ने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश के पास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके दो दिन बाद शक्तिशाली होकर आगे बढ़ने के आसार हैं...इसके प्रभाव से भी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ तेजी आ सकती है....चौबीस घंटों के दौरान, सीधी में 55.2, उज्जैन में 44, भोपाल में 14.6, खंडवा में 14, छिंदवाड़ा में 12.4 मिमी बारिश मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही प्रभावी वेदर सिस्टम नहीं बनने के कारण राजधानी सहित प्रदेश में अपेक्षित बरसात नहीं हुई है।

Share:

Leave a Comment