ग्वालियर { ईन्यूज एमपी}आयुर्वेदिक अकादमी लंदन के साथ मिलकर जेयू आयुर्वेद को प्रमोट करेगा जीवाजी विश्वविद्यालय और एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक अकादमी लंदन के बीच हुआ एमओयू प्रदेष के उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के पालन में सोमवार को जीवाजी विश्वविद्यालय और एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक अकादमी(एएए) लंदन के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। ऑनलाइन हुए इस एमओयू पर जेयू की ओर से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने जबकि आयुर्वेदिक अकादमी लंदन की ओर से निदेशक प्रो. वीएन जोशी व कार्यकारी निदेशक प्रो. सुरेश स्वर्णपुरी ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार जेयू और एएए के बीच अब संयुक्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स ओपन किए जाएंगे। साथ ही दोनों ही संस्थानों के बीच शिक्षण गतिविधियों में भागीदारी भी होगी। दोनों ही संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान कार्यक्रमों पर फोकस करेंगे। इसके अलावा संयुक्त रूप से वर्कशॉप व स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे। एमओयू पर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. सुशील मंडेरिया ने दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त षिक्षण व आरएंडडी गतिविधियों को संचालित करने के लिए हर संभव मदद का आशवासन भी दिया।