enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पृथक विंध्य को लेकर दमनकारी नीति बंद करे सरकार:- नारायण त्रिपाठी

पृथक विंध्य को लेकर दमनकारी नीति बंद करे सरकार:- नारायण त्रिपाठी

रीवा(ईन्यूज एमपी) पृथक विंध्यप्रदेश की मांग को लेकर सरकार द्वारा जारी दमनकारी नीति के विरुद्ध मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने हल्ला बोलते हुए सरकार को आड़े हाथो लिया है। मैहर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को जवा गाँव में प्रथक विंध्य के साथ साथ होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था किन्तु सरकार के दबाब में स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। जबकि भाजपा के वरिष्ठ लीडर और महासचिव कैलाश विजय वर्गीय जी ने इंदौर में होली मिलन कार्यक्रमों के प्रतिबन्ध पर आपत्ति दर्ज कराई थी, इसके उलट सम्पूर्ण देश प्रदेश में तमाम राजनैतिक कार्यक्रम जारी है लेकिन ऐसे कार्यक्रम जो गैर राजनैतिक हो धार्मिक हो हमारी विरासत को जो सजोने का कार्य करते हो उन्हें रोकने का जो कुंठित कुचक्र सरकार रच रही है जिसका मैं विरोध करते हुए घोर निंदा करता हु। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हु कि ऐसे आयोजनों के लिए सरकार गाइड लाइन बनाये कि मास्क अनिवार्य हो शोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो,कार्यक्रम में कितनी संख्या हो और इन तमाम शर्तों के साथ जो धार्मिक आयोजन है उनकी स्वविकृति प्रदान की जानी चाहिए। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आगामी दो अप्रैल को जवा में आयोजित कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के कारण वे 31 मार्च को शाम 4 बजे जवा गाँव पहुँचकर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रेस के माध्यम से लोगो को बताने और सरकार को जताने का कार्य करेंगे कि यह गलत है और प्रथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर जारी दमनकारी नीति बंद करे सरकार वरना विंध्य की जन मानष सरकार के विरुद्ध हल्ला बोलेगी।

Share:

Leave a Comment