enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य क्षेत्र में माफियाओं पर सिकंजा , 70 लाख कीमती मशीनरी को कलेक्टर ने किया ....

विंध्य क्षेत्र में माफियाओं पर सिकंजा , 70 लाख कीमती मशीनरी को कलेक्टर ने किया ....

रीवा(ईन्यूज एमपी)प्रदेश सरकार की मंशाअनुसार इन दिनों विंध्य क्षेत्र के रीवा में खनिज माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है , हांसिल जानकारी के मुताबिक खनिज माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बनकुइयाँ थाना चोरहटा में तथाकथित सीमेंट फेक्ट्री की जमीन पर अवैध रूप से खनिज संपदा का खनन करते पाए जाने पर एक पोकलेन मशीन व एक ट्रेक्टर आयशर कंपनी का जब्त कर अपराध क्रमांक 379,414 ipc तथा खान खनिज अधिनियम 1952 की धारा 4,21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी गण कैलाश यादव पिता मंगल दीन यादव 34 वर्ष बनकुइयाँ, अजय रावत पिता राजमणि रावत उम्र 19 वर्ष निवासी डेल्ही थाना मनगवां व लखन यादव पिता संपत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बनकुइयाँ थाना चोरहटा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Share:

Leave a Comment