सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले ने अपने टारगेट से ऊपर उठकर राजस्व के मामले में कीर्तिमान हांसिल किया है , राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 20-21 में सिंगरौली जिले हेतु राशि 1962.00 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था जो पूरे प्रदेश एक निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 46.60% है उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं ए के राय खनिज अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व वसूली का भरपूर प्रयास किया गया जिसके कारण 22-03-2021 को ही निर्धारित लक्ष्य राशि 1962.00 करोड़ की विरुद्ध राशि 1968.00 करोड़ राजस्व की वसूली कर ली गई वित्तीय वर्ष में 2020-21 की समाप्ति तक लगभग 1980-00करोड़ प्राप्त होने की संभावना है खनिज अधिकारी ए के राय ने जताई है आप देखेंगे तो जहां एक तरफ प्रदेश में राजस्व वसूली के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं वही औद्योगिक नगरी सिंगरौली में कलेक्टर राजीव रंजन के प्रयास से एवं खनिज अधिकारी एके राय के कुशल नेतृत्व पर कंपनियों से समय पर राजस्व वसूली कर मध्य प्रदेश का नंबर वन जिला बन गया है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की उद्योगों से भारी-भरकम राजस्व प्रदेश को मिलता है यह अधिकारियों की कुशलता ही है जिसके कारण राजस्व सूली में सिंगरौली जिला प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंच गया है