सतना ( ईन्यूज एमपी) पृथक विन्ध्य के मुद्दे को लेकर लगातार सभाएं और दौरे कर रहे मैहर बीजेपी विधायक नरायण त्रिपाठी को आमसभा की अनुमति नही मिलने से वह खासा नाराज हैं शासन और प्रशासन को आडे़ हांथों लेते हुये श्री त्रिपाठी ने कहा है कि जंहा चुनाव है वंहा क्या करोना नही है ...? इसी के चलते 25 मार्च को एक विशाल जनसभा का आयोजन सतना में किया गया था जिसकी लगातार तैयारियां चल रही थी लेकिन जिला प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिल रही थी प्रशासनिक तौर पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर इतनी बड़ी जनसभा की अनुमति नहीं दी जा सकती थी मीडिया से बातचीत में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जहां पर चुनाव होते हैं वहां करोना नहीं आता और जहां जनहित के मुद्दे उठाए जाते हैं वहां करोना आ जाता है। इस बात का उन्हें मलाल है इशारों ही इशारों में उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा उनके बयानों को पार्टी से जोड़कर न देखा जाए पृथक विन्ध्य की मांग को लेकर लगातार मुहिम जारी रहेगी।