enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वाबलंबन सम्मान में 71 उद्यमियों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय स्वाबलंबन सम्मान में 71 उद्यमियों को किया गया सम्मानित


सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) स्वदेशी जागरण मंच महाकौशल प्रान्त विभाग सिगरौली द्वारा आयोजित अर्थ सृजक*दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वाबलंबन सम्मान कार्यक्रम अमृत विद्यापीठ कॉलेज विन्ध्यनगर में बिभिन्न क्षेत्रों से 71 उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवम वीणापाणि के प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
तत्पश्चात स्वदेशी जागरण मंच महाकौशल प्रान्त के रीवा,सतना एवम सिंगरौली जिले के विभाग संयोजक माननीय राकेश तिवारी द्वारा स्वदेशी स्वाबलंबन पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी गीत मेरा हो तन स्वदेशी मेरा हो मन स्वदेशी,मर जाऊ तो भी होवे मेरा कफन स्वदेशी को चरितार्थ करने को कहा।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा,अखबार, संगीत,लघु उद्योग, संविदा, एवम ब्यापार में अर्थ एवम रोजगार सृजन करने बाले 71 स्वदेशी स्वाबलम्बियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भोपाल से पधारे मध्यक्षेत्र के संगठक माननीय केशव दुबोलिया जी द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के स्थापना एवम विचारों के साथ साथ किये जा रहे कार्यों पर बिधिवत प्रकाश डाला दैनिक जीवन मे स्वदेशी के उपयोगिता को समझाया।
स्वदेशी स्वाबलंबन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमारी शुक्ला प्रांतीय सह संयोजक एवम प्रांतीय महिला प्रभारी,डॉ आर डी पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी,रणजीत सिंह जिला संयोजक स्वदेशी स्वाबलंबन अभियान, डॉ अश्विनी तिवारी अमृतविद्या पीठ,दैनिक हीरावती न्यूज़ टाइम्स,अमित राज काइट्स राइज पब्लिक स्कूल, ओंकार शुक्ला आर्यन मोटर्स, महेंद्र तिवारी फ्यूल पॉइंट,राणाप्रताप सिंह होटल प्रताप,एस डी सिंह होटल सत्या इंटरनेशनल,संजय प्रताप सिंह सैपिएंट इंटरनेशनल सिंगरौली, तृप्ति संजीव अग्रवाल रेमंड एवम बाटा शोरूम,व्ही पी पाण्डेय होटल नीलम, सुनील सिंह राजीव गांधी कॉलेज, शिवम सिंह साई नर्सिंग कॉलेज, आशा इंस्टीट्यूट, सुनील पाण्डेय म्युजिक सेंटर,आर के श्रीवास्तव दैनिक काल चिंतन,नीरज पाण्डेय, दैनिक कीर्ती क्रांति,विनोद सिंह धरौली जैविक कृषि, चौबे जी गौशाला नौगढ़, नीलेश गुप्ता नीलाक्षी शॉप देवसर, सुरेश गिरी प्रखर,आशा गुप्ता लकी युबा समिति, मनीष श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता, दयाशंकर पाण्डेय पाण्डेय मोटर्स,शुभम राधा नामकीन, राजाराम केशरी,जितेंद्र सिंह, पतिराज सिंह,मनीष चौबे कोचिंग सेंटर, अमर सिंह, सविता त्रिपाठी, विजयलक्ष्मी शुक्ल संवेदना समिति, अवनीश दुबे सर्वहित संस्थान, गजमोचन सिंह सुसंस्कार सोसल डेवलपमेंट, प्रदीप भारुका,रविन्द्र चौबे,राजेश दुबे हाइपर सुपर मार्केट, शिवदत्त उरमलिया जन अभियान परिषद सीधी,राजकुमार विश्वकर्मा जन अभियान परिषद सिंगरौली, कोमल वैश्य,गुरुप्रसाद शुक्ल, गोपाल दास दुबे के साथ कार्यक्रम सह संयोजक उदित जी, रामनरेश त्रिपाठी,जी एम सिंह, अरिन पाण्डेय, शुभम सिंह,वीरबल सिंह उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment