enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीन के नाम पर पुलिस कर्मी के साथ तीन लाख की ठगी , PHQ ने जारी किया हाईअलर्ट....

कोरोना वैक्सीन के नाम पर पुलिस कर्मी के साथ तीन लाख की ठगी , PHQ ने जारी किया हाईअलर्ट....

रीवा (ईन्यूज एमपी) कोविड 19 टीकाकरण के नाम पर रीवा जिले के एक पुलिस कर्मी के खाते से वदमाशों ने तीन लाख रुपये की ठगी कर खाखी को चूना लगाने में कामयाब रहे हैं । ठगी की घटना उपरांत पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है आला अधिकारियों द्वारा पुनरावृति नही होने का अलर्ट जारी किया गया है ।


इस सिलसिले में अब साइबर एक्सपर्टो ने टीकाकरण करवाने की लालच देकर मोबाइल के माध्यम से अपना लिंक भेज रहे हैं और लिंक के के माध्यम से सारा डांटा इकट्ठा करते हैं डांटा इकट्ठा करने के बाद सीधा बैंक अकाउंट से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं ऐसा एक मामला रीवा जिले के पुलिस कर्मचारी के साथ हुआ । जब पुलिस कर्मचारी द्वारा कोबिड सेकंड डोज टीकाकारण के लिए फर्जी मोबाइल नम्बर से मैसेज भेज कर लिंक टच करने को कहा जैसे ही कर्मचारी द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने पर लिंक टच करते ही साइबर एक्सपर्ट द्वारा पुलिसकर्मी के खाते से मोटी रकम खीच ली गई।जब पुलिस कर्मचारी के खाते से 3 लाख रुपए उड़ गए, तो मामलें को तत्काल गंभीरता से लेते हुए PHQ ने अलर्ट जारी किया है, एस.ए.एफ की 9वीं बटालियन में पदस्थ रीवा के आरक्षक शत्रुधन पटेल के साथ 3 लाख की ठगी हुई है, शातिर ठगों ने कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है, आरक्षक ने साइबर सेल रीवा में मामला दर्ज करा दिया है।

बता दे इस तरह की घटनाओं को दृष्टि गत रखते हुए अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की इस प्रकार की किसी भी तरह की लिंक कॉल प्राप्त होने पर सतर्कता रखें। व्यक्तिगत जानकारी किसी भी स्थिति में शेयर ना करें ताकि इस प्रकार की घटना देश या प्रदेश में घटे।

Share:

Leave a Comment