रीवा (ईन्यूज एमपी) मेडीकल पी.जी. परीक्षा में एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्गजीय गैंग के सदस्य जो काफी लम्बे वक्त से धोखधड़ी करते चले आ रहे थे। जब आरोपी की रिपोर्ट 09 मार्च को चोरहटा थाने में दर्ज कराई गई, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश करने के लिए। टीम गठित की और गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया आरोपी को पकड़ने के बाद मामले का खुलासा किया। बता दें कि मेडिकल कालेज में पी.जी. परीक्षा एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख रु. की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया तब मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया और ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर यथा उचित कार्यवाही करने के लिए अग्रेषित कर दिया गया।