enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कल सिरसी में आयोजित होगा डिजिटल गृह प्रवेश....

कल सिरसी में आयोजित होगा डिजिटल गृह प्रवेश....

सीधी ( ईन्यूज एमपी)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश में निर्मित 1 लाख आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम दिनांक 16.02.2021 को प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया गया है। इस दौरान मेन्टो हाॅल भोपाल से वर्चुअल वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से देश के केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन पूर्ण हुए आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश करायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में 844 आवासों का डिजिटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश इस दौरान कराया जायेगा। जनपद पंचायत मझौली के 130, रामपुर नैकिन के 148, सीधी के 344 एवं सिहावल के 314 एवं कुसमी के 05 आवास हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कराया जायेगा।
ग्राम पंचायत सिरसी के राजकुमार कोरी से करेंगे वार्तालाप - जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत सिरसी के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही राजकुमार कोरी के आवास को डिजिटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम के लिए राज्य शासन द्वारा चयनित किया गया है। इस दौरान वर्चुअल वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन हितग्राही के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान जुडकर बात-चीत करेंगे।
गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, हितग्राही उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेव कास्ट के माध्यम से देखा जा सकता है। जिसके लिए http://webcast.gov.in/mp/cmevents/ पर पंजीयन कराकर सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान देखा जा सकेगा।

Share:

Leave a Comment