सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) जिले के सरई थाना अंतर्गत छमरस निवासी युवक विगत सत्रह वर्ष पूर्व लापता हो गया था,जिसकी तलाश हेतु युवक के परिजन कर रहे थे जिसमें उनके परिजन एवं पुलिस की तत्परता से सरई टीआई संतोष तिवारी ने युवक को सा.निपानिया थाना सिरसा कलार कला जिला जालौन उत्तरप्रदेश से खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया है। वहीं युवक का नाम रामसुंदर विश्वकर्मा पिता रघुवीर विश्वकर्मा सा.छमरस थाना सरई जिला सिंगरौली का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत सत्रह वर्ष पूर्व युवक ने गुजरात नौकरी करने निकाल था जिसमें रास्ते में दूसरे ट्रेन में सफर करके अन्य जगह पहुंच गया था जहां से उसे अपना घर वापसी करना बड़ी मुश्किल हो गया था लेकिन वहीं स्थानीय निवासी युवक ने अपने घर में रखकर काम कराता था जिसमें परिजन को पता चला और युवक परिजनों ने सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी को उक्त पते को अवगत कराया जिसमें सक्रिय थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त मामले से रूबरू कराते हुए बताएं गये पते पर अपने थाने से मानवता एवं अपनी कर्तव्यों की सक्रियता से आरक्षक बबलू यादव को भेजा जहां आरक्षक भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी मशक्कत से आरक्षक ने स्थानीय सिरसा कलार थाना पुलिस की मदद से युवक को अपने कब्जे में लेकर सरई थाने से उसके परिजनों को सौंप दिया है।