enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश लोकायुक्त रीवा की वड़ी कार्यवाही ट्राफिक सुबेदार ने मांगे 50000....

लोकायुक्त रीवा की वड़ी कार्यवाही ट्राफिक सुबेदार ने मांगे 50000....

अनूपपुर ( ईन्यूज एमपी) लोकायुक्त रीवा द्वारा अनूपपुर जिले के यातायात थाना प्रभारी सुबेदार अमित विश्वकर्मा के विरुद्ध ट्रेप की कार्रवाही की गई । हांसिल जानकारी के अनुसार आरोपी- अमित विश्वकर्मा सूबेदार यातायात प्रभारी अनूपपुर शिकायतकर्ता -योगेंद्र शर्मा जिला सतना से आरोपी सूबेदार अमित विश्वकर्मा यातायात प्रभारी अनूपपुर ने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी ।

लोकायुक्त एसपी रीवा राजेन्द्र वर्मा के समक्ष शिकायत कर्ता ने शिकायत की थी कि 29 बल्कर ट्रक संचालित हैं एंट्री के रूप में ₹50000 रिश्वत की मांग की गई थी । जिसमें से वार्तालाप के दौरान ₹10000 आरोपी यातायात प्रभारी द्वारा ले लिए गए थे। आज दिनांक 11.02.2021 को अपने अधीनस्थ यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को भेज कर शेष ₹40000 रुपए आरोपी के द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त करने के लिए फोन पर कहे जाने पर आरक्षक के द्वारा उक्त रिश्वत की रकम ₹40000 शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई जिसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ा गया । उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डोमन सिंह मरावी एवं 20 सदस्यीय दल के द्वारा कार्रवाही की गई ।

Share:

Leave a Comment