enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश ATM ब्लास्ट करके लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम , विंध्य क्षेत्र की कानून व्यावस्था पर सबाल ....?

ATM ब्लास्ट करके लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम , विंध्य क्षेत्र की कानून व्यावस्था पर सबाल ....?

सतना (ईन्यूज एमपी) विंध्य क्षेत्र सतना में बीती रात एक एटीएम को लुटेरों ने ब्लास्ट करके लूट को अंजाम दिया है , अज्ञात लुटेरों द्वारा की गई लूट की रकम कि अभी तक कोई खुलासा नही हो सका है ।

जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमास लूट कर रफू चक्कर हो गए यह घटना दरमियानी रात की बताई जा रही है मौके पर भारी पुलिस बल और आला अधिकारी पहुंच कर बदमासो की तलाश सीसी टीवी फुटेज के माध्यम की जा रही हालांकि कि चश्मदीद के अनुसार करीब 2:47 बजे ATM में ब्लास्ट कर 3 लोगों ने लूट को अंजाम दिया है बदमाश फोरव्हीलर में आये और एटीएम को लूट के बाद रफू चक्कर हो गए। स्थानीय लोगों ने 100 डायल में सूचना देने के 15 मिनट बाद ही पुलिस पहुंची और करीब 1 घण्टे बाद सतना से बिरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पहुँच गए। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि घटना के तत्काल बाद सूचना मिलते ही अगर स्थानीय पुलिस समय से घेराबंदी करती तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे, लेकिन स्थानीय पुलिस से हुई बड़ी भूल के कारण लुटेरे नही पकड़े गये ।

बता दें कि एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड अनिवार्य है, लेकिन यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था बदमासो ने अपना काम करने में सुविधा मिल गई। पूरी घटना का पता लगाने के लिए मझगवाँ ,धारकुंडी, कोठी थाना प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँच कर जांच कर रहे हैं । हालांकि की ऐसे पूरे जिले में बिना सुरक्षा के करीब 90 से 100 ATM है संचालितहैं , एनकेन प्रकारेण इन दिनों समूचे विंध्य क्षेत्र की कानून व्यावस्था लचर है ।

Share:

Leave a Comment