रीवा ( ईन्यूज एमपी) रीवा संभाग में अब तक 4675लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीके लगाये जा चुके हैं जिसमें सर्वाधिक 72 फीसदी अकेले सीधी जिले में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । शासन के निर्देशों के अनुसार 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। संभाग के सभी जिलों में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सबसे पहले चिकित्सा कर्मियों, डॉक्टरों तथा सफाई कर्मियों को कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। संभाग में 28 जनवरी तक 4 हजार 675 व्यक्तियों को कोरोना सुरक्षा चक्र दिया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वाधिक 72 प्रतिशत टीकाकरण सीधी जिले में हुआ है। इस संबंध में उप संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एनपी पाठक ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंजीकृत व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये मैसेज भेजे जा रहे हैं। अब तक संभाग के रीवा जिले में 1121, सतना में 1617, सीधी में 1152 तथा सिंगरौली जिले में 785 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। रीवा संभाग में 28 जनवरी तक 8390 व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण के मैसेज भेजे गये हैं। इनके टीकाकरण का प्रतिशत 55.72 है। सतना जिले में निर्धारित लक्ष्य का 62.43 प्रतिशत, रीवा में 46.71 प्रतिशत तथा सिंगरौली जिले में लक्ष्य का 43.6 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।