रीवा( ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चौहान का आगमन प्रात: 8.58 बजे होगा। मुख्यमंत्री समारोह में 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी 9 बजकर 2 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री जी गणतंत्र दिवस का उद्बोधन देंगे। समारोह में 9.30 बजे आकर्षक मार्चपास्ट होगा। समारोह में प्रात: 9.40 बजे विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। इनमें प्रदेश के विकास महिला सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को चित्रित किया गया है। समारोह में प्रात: 10 बजकर 10 मिनट से 10.25 बजे तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समारोह का समापन 10.25 बजे आभार प्रदर्शन से होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10.30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा सभी आमंत्रितों एवं आम जनों से समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करने का अनुरोध किया है