अमरकंटक (ईन्यूज़ एमपी)भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की "प्रशाद" योजनांतर्गत 49.98 करोड़ लागत के विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत 8 करोड़ लागत के कार्यों का हुआ लोकार्पण 24.92 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण अनूपपुर/ जनवरी 21, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की "प्रशाद" योजनान्तर्गत धार्मिक पर्यटन क्षेत्र अमरकंटक में 49.98 करोड़ लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना के तहत 8.01 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण तथा 24.92 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान इस दौरान केंद्रीय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री प्रह्लाद सिंह पटेल श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, म.प्र. शासन, सुश्री उषा बाबू सिंह ठाकुर, पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री, म.प्र. शासन, सुश्री मीना सिंह, आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग मंत्री, म.प्र. शासन एवं श्रीमती हिमाद्रि सिंह, सांसद, शहडोल संसदीय क्षेत्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा माँ नर्मदा एवं सोन नदी के उद्गम क्षेत्र तीर्थराज अमरकंटक में दर्शनार्थियों की सुविधा एवं पर्यटन के विकास हेतु प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव) योजना अंतर्गत 49.98 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। योजनांतर्गत आकल्पित विकास कार्यों में क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास के कार्यों को समाहित किया गया है। उक्त विकास कार्यों को 2 वर्ष की अवधि में अमलीजामा पहनाया जाएगा। उक्त कार्यों का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश टूरिज़्म बोर्ड द्वारा किया जाएगा। प्रमुख सचिव/ सचिव मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग उक्त कार्यों के क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे। माँ नर्मदा उद्गम मंदिर एवं समीपवर्ती क्षेत्र में 4.12 करोड़ की लागत से किए जाएँगे विकास कार्यकुंड के जल शुद्धिकरण हेतु लगेगा वॉटर फ़िल्टरमोनोक्रोमैटिक लाइट की छटा से सुशोभित होंगें माँ नर्मदा उद्गम एवं कल्चुरी मंदिर परिसर प्रसाद योजनांतर्गत माँ नर्मदा उद्गम मंदिर में 4.12 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण संरक्षण एवं दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु कार्य किए जाएँगे। कुंड के जल शुद्धिकरण हेतु 38.23 लाख लागत का फ़िल्टर प्लांट एवं ग्रैविटी फ़िल्टर बेड, 12.11 लाख रुपए की सोलर पैनल इन्स्टालेशन का कार्य किया जाएगा। माँ नर्मदा उद्गम मंदिर एवं पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कल्चुरी मंदिर परिसर में 1 करोड़ 62 लाख की लागत से मंदिर को मोनोक्रोमैटिक लाइटिंग से सुसज्जित करने का कार्य किया जाएगा। परिक्रमा वासियों हेतु 55.33 लाख की लागत से किचन एवं भोजन परिसर व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त लैंडस्केपिंग, प्रवेश द्वार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएँगे। 17 करोड़ 72 लाख की लागत से किया जाएगा इन्द्रदमन ताल एवं दक्षिणी तट का सौंदर्यीकरणपदयात्री पुल, जन सुविधाये शामिल इंद्रदमन ताल में 1 करोड़ 11 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। माँ नर्मदा के उद्गम दक्षिणी तट में 16 करोड़ 11 लाख की लागत से लैंडस्केपिंग, उद्यान विकास, डेकोरेटिव पोस्ट लाइटिंग, चेन लिंक फेंसिंग, पाथवे, कार्व्ड स्टोरी पैनल, सीसीटीवी, जनसुविधाएँ टॉयलेट ब्लॉक, कपड़े बदलने हेतु कीयोस्क, वाहन पार्किंग क्षेत्र, स्टोन बेंच आदि का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यों में माँ नर्मदा पर 7 करोड़ 81 लाख की लागत से पदयात्री पुल का निर्माण कार्य शामिल है। 8 करोड़ की लागत से मेला ग्राउन्ड का किया जाएगा विकास1 करोड़ 32 लाख की लागत से बनेगा 1290 वर्ग मीटर का विशाल कथा मंडपधार्मिक तीर्थयात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए विशाल कथा आयोजनो हेतु 1 करोड़ 32 लाख की लागत से 1290 वर्ग मीटर क्षेत्र में विशाल कथा मंडप विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही आंतरिक पैदल पथ, हाई मास्ट एवं डेकोरेटिव लाइटिंग, फेंसिंग, उद्यान, प्रशासनिक भवन, सीसीटीवी, प्रवेश द्वार, जन सुविधाओं सहित कुल 7 करोड़ 99 लाख 81 हज़ार की लागत से विकास कार्य किए जाएँगे। 2 करोड़ 14 लाख की लागत से बनेगा टुरिस्ट फ़ैसिलिटी सेंटरआगंतुक पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 करोड़ 14 लाख की लागत से अमरकंटक में टुरिस्ट फ़ैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें ऑडीओ विज़ूअल हाल, लैंडस्केपिंग, डेकोरेटिव बेंच एवं आंतरिक रोड सहित अन्य सम्बंधित कार्य शामिल हैं। माई की बगिया, सोनमुड़ा एवं कपिलधारा का सौंदर्यिकरण कर बनाया जाएगा आकर्षक सोनमुड़ा एवं कपिलधारा में बनेंगे आकर्षक व्यू पॉइंट सम्बंधित किवंदितियों को आकर्षक पैनल के माध्यम से किया जाएगा प्रदर्शित माई की बगिया, सोनमुड़ा एवं कपिलधारा में 5 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाकर उन्हें और आकर्षक बनाया जाएगा। इनमें सम्बंधित स्थलों से सम्बंधित किवंदितियों को आकर्षक पैनल के माध्यम से प्रदर्शित करना, लैंडस्केपिंग, डेकोरेटिव लाइटिंग, स्टोन बेंच, सोलर पैनल, पाथवे, विश्राम गृह, पार्किंग क्षेत्र, पेय जल सुविधा एवं अन्य जन सुविधाएँ शामिल हैं। सोनमुड़ा एवं कपिलधारा में पर्यटकों के आकर्षण हेतु 75 लाख रुपए की लागत से कैंटिलीवर व्यू पोईंट का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अमरकंटक क्षेत्र में जनसुविधाओं, पैदल पथों, आंतरिक मार्गों, इनफ़ॉर्मेशन साइनेज, बस स्टैंड में जन सुविधाओं के विकास सहित क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु योजनांतर्गत विभिन्न विकास कार्य किए जाने हैं। मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 8 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता को किया समर्पित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 8 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें माई की बगिया से सर्किट हाउस तक सीसी रोड का निर्माण, दीनदयाल चौक से गुम्मा घाटी तक रोड का निर्माण, कपिलधारा मार्ग से गुम्माघाटी तक रोड का निर्माण, शहडोल रोड से बाराती तिराहा तक रोड का निर्माण, इन्द्रा दमन तालाब से पुष्कर डेम तक रोड का निर्माण, सीताराम बाई आश्रम से माई की बगिया तक रोड का निर्माण, माई की बगिया से सोनमूड़ा तक रोड का निर्माण एवं रामघाट में 102 दुकानों एवं मैकल मार्क में योगा प्लेटफार्म का कार्य शामिल है। 10 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल द्वारा 10 करोड़ 60 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 15.20 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 3.51 करोड़ लागत के विकास कार्य आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, किरगी खेल मैदान में बैड मिंटन हाल निर्माण, किरगी बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास शिवरीचंदास, टोमेटो ग्रेडिंग सेंटर सह वी.ओ. आफिस निर्माण नान्दपुर, नाली निर्माण कार्य वेटनरी परिसर से जुहिला नदी की ओर किरगी, नवगवां से सोनियामार मार्ग पर जुहिला नदी पर रपटा निर्माण तथा लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 7.09 करोड़ लागत के विकास कार्य व्यंकटनगर में 02 सूट रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य एवं विद्युतीकरण फर्नीचर कार्य सहित 03 ट्रेड आई.टी.आई. भवन निर्माण, कोतमा 03 ट्रेड आई.टी.आई. भवन निर्माण, बेनीबारी का भूमिपूजन एवम् लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 10 करोड़ 35 लाख लागत के विकास कार्य उ.मा.वि. बिलासपुर नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, उ.मा.वि. कन्या पोड़ी नवीन भवन (14 कक्ष) का निर्माण, उ.मा.वि. पठैती (07 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, उ.मा.वि. उमनिया (06 अतिरिक्त कक्ष) का निर्माण, आदिवासी बालक छात्रावास भवन राजनगर, जिला मुख्यालय पर ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों के भण्डारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4.85 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्य ग्रामीण स्टेडियम निर्माण, ग्राम गढ़ी, विचारपुर आजीविका भवन, निर्माण बदरा, आजीविका भवन, निर्माण कोतमा, महिला आश्रय गृह अनूपपुर में प्रथम तल का निर्माण, गौशाला निर्माण सरईपतेरा, ग्राम पंचायत सालरगोंदी, गौशाला निर्माण करनपठार, ग्राम पंचायत करनपठार, गौशाला निर्माण लेढरा, ग्राम पंचायत अमगवां, गौशाला निर्माण जलसार, ग्राम पंचायत बेनीबहरा, गौशाला निर्माण साजाटोला, ग्राम पंचायत साजाटोला, गौशाला निर्माण सारंगगढ़, ग्राम पंचायत सारंगगढ़, गौशाला निर्माण बम्हनी, ग्राम पंचायत बम्हनी, गौशाला निर्माण लोहासुर, ग्राम पंचायत मुड़धोवा, गौशाला निर्माण परासी, ग्राम पंचायत परासी गौशाला निर्माण दारसागर, ग्राम पंचायत दारसागर का लोकार्पण किया गया।