भोपाल (ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद अब नकली शराब पी लेने की वजह से पांच गायों की मौत हो गई है। घटना भोपाल से 405 किलोमीटर उत्तर में दतिया जिले की है। एक जिला अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जिला पशुपालन विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर ने कहा, ''जिले के इंद्रगढ़ इलाके में स्थित कंजर बस्ती में शुक्रवार को पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम ने छापेमारी की थी। टीम ने सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की थी और इन्हें मौके पर नष्ट कर दिया। इसी दौरान करीब 20 गायों ने शराब पी ली और वे बीमार पड़ गईं। इनमें से तीन गायों की शनिवार को मौत हो गई तो दो ने रविवार को दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को दफना दिया गया है। 15 गायों का इलाज चल रहा है।'' हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि अवैध शराब पीने के बाद 9 गायों की मौत हुई है। दतिया गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष और स्थानीय निवासी शिशुपाल सिंह चौहान ने कहा, ''9 गायों की मौत हुई है, लेकिन जिला प्रशासन मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण गायों की मौत हुई है। उन्होंने अवैध शराब को खुले में फेंक दिया। शराब छोटे गड्ढों में भर गए और जहां से गायों ने पी लिया। जिला प्रशासन को अथॉरिटीज के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'' दतिया के जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा, ''स्थानीय लोग संख्या बढ़ाकर बता रहे हैं। अवैध शराब पी लेने से केवल पांच गायों की मौत हुई है। मैंने जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।''