enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सुराप्रेमियों के लिये खुसखबरी घर बैठे अब आनलाइन आयेगी ...?

सुराप्रेमियों के लिये खुसखबरी घर बैठे अब आनलाइन आयेगी ...?

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ऑनलाइन शराब बिकेगी। प्रदेश सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी में है। इसके लिए वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है। अब जैसे ही सचिवालय से प्रस्ताव पास होता है, इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।मीडिया से बात करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री पर विचार कर रही है। ऐसा प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार रोकने और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री को ही लेना है।देवड़ा के मुताबिक, इस फैसले का मुख्य उद्देश्य सरकार की आय को बढ़ाना और राज्य में शराब के अवैध कारोबार को रोकाना है। इसलिए सरकार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव भी करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, मध्य में दूसरे राज्यों की तुलना में शराब महंगी बिकती है। इसकी वजह से प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों से शराब की बड़े स्तर पर तस्करी होती है, लेकिन इस फैसले के बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

बता दे आबकारी मंत्री ने कहा कि हमने नकली शराब और अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग के बड़े अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी को बता दिया गया है कि राज्य में हर हाल में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना है। हालांकि, इसके बाद ही अगर कहीं कोई घटना होगी तो उसके लिए विभाग के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अफसर भी जिम्मेदार होंगे।उन्होंने मुरैना में नकली शराब पीने से हुई मौतों पर भी बीत की। देवड़ा ने कहा कि घटना की जांच चल रही है। सरकार को जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे ही सरकार के पास रिपोर्ट आती है, इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment