enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शराब हादसे में 18 लोगों की मौत 18 घायल ....

शराब हादसे में 18 लोगों की मौत 18 घायल ....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 18 पीडि़त मुरैना-ग्वालियर के चिकित्सालयों में इलाजरत हैं, इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन पूरा घटनाक्रम पर नजर रखे हुये हैं। आज दोपहर तक मृत हुये 14 लोगों में से 11 का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है, जबकि तीन का अंतिम संस्कार परिजनों के आने पर कल होने की संभावना जताई जा रही है। मुरैना जिले के पहावली गांव में तीन तथा मानपुर गांव 30 से अधिक लोगों द्वारा घातक शराब का सेवन किया गया। इसमें से आज देर शाम तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद 7 शवों को सडक़ पर रखकर एक घंटे से अधिक का जाम लगा दिया। अभी भी मुरैना-ग्वालियर के चिकित्सालयों में इलाजरत 20 लोगों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। चक्का जाम के बाद प्रशासन व पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों की मांगों को स्वीकार कर लिया। चम्बल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सुमावली थाना के पहावली गांव में 3 तथा बागचीनी थाना के मानपुर गांव में अभी तक 8 सहित कुल 11 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। मुरैना-ग्वालियर में तीन शव परिजनों के आने की प्रतीक्षा में रखे हुये हैं।

Share:

Leave a Comment