छतरपुर (ईन्यूज़ एमपी)जी आई जेड, डब्ल्यू एच एच व दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर के माध्यम से महक साबुन निर्माण इकाई का शुभारंभ- छतरपुर जिले के गंज ग्राम में महिला समूह के लिए तैयार की गई साबुन यूनिट इकाई का विधिवत आज शुभारंभ हुआ अब महिलाएं साबुन तैयार कर उनका विक्रय कर सकेंगे और उससे प्राप्त आमदनी सभी महिला समूह की सदस्य आपस में बाटेंगे इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी इस यूनिट के शुभारंभ अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिपाल सिंह बागरी ने कहा की महिलाएं अच्छा उत्पाद तैयार करें हम हम सभी ग्राम पंचायतों में साबुन के लिए मार्केटिंग तैयार कराएंगे ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके साथ ही अन्य ग्रामों की महिलाएं भी आगे आकर इस तरीके के काम की शुरुआत कर सकती हैं वही महिला बाल विकास की परियोजना समन्वयक श्रीमती रजनी शुक्ला ने कहा कि कुपोषण और स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार की बहुत जरूरत है इस दिशा में दर्शना महिला कल्याण समिति अच्छा काम कर रही है वही कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी सुनील पांडे ने महिलाओं से कहा कि वह समूह के उत्पादों का अच्छा प्रचार प्रसार करेंगे साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे उन्होंने महिला कल्याण समिति की सराहना करते हुए कहां इस प्रकार की महिलाएं यदि आगे आएतो उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा देश के प्रधानमंत्री भी इसी दिशा में अधिक से अधिक काम कर रहे हैं महिलाओं ने अपने द्वारा निर्मित साबुन उपस्थित सभी अतिथियों को भेंट किए जिसमें सभी ने महिलाओं का पेमेंट भी चुकाया साबुन यूनिट के शुभारंभ अवसर पर अनेकों अतिथि और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे शुभारंभ अवसर पर प्रतिपाल सिंह बागरी सी ओ रजनी शुक्ला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बामीठाकमलेश राजे सरपंचप्रभात डेगा सचिवमीरा बाजपेई सुपरवाइजररीता अहिरवार सुपरवाइजरसुनील पांडे समाजसेवी शुभम अग्निहोत्री रोजगार सहायक जगत सिंह सचिव दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर से अध्यक्ष श्रीमती रतनाराजे बुंदेला सचिव श्रीमती प्रभा वेध कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता कार्यक्रम की जिला समन्वय जीतू बुंदेला फील्ड कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र दुबे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोषी शिव हरे विजय बुंदेला पंचायत वॉलिंटियर हरि शंकर पटेल बलबीर सिंह बुंदेला दयाराम पटेल दीनदयाल पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही महक साबुन उद्योग की अध्यक्ष रन्नो खान एवं कृष्णा पटेल के द्वारा साबुन निर्माण उद्योग का शुभारंभ का कार्यक्रम किया गया