भोपाल (ई न्यूज़ एमपी ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल नगर में कुछ स्थानों पर वाहनों की तोड़फोड़ की घटनाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को तलब किया और उन्हें निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। सीएम ने ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान शहर में वाहनों के साथ तोड़फोड़ की अनेक घटनाएं घटित हुई हैं। बीते बुधवार रात को जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले एक मीडियाकर्मी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने पोर्च में खड़ी कार, बाइक और दो स्कूटर में आग लगा दी थी। इसी तरह पिछले दिनों इसी इलाके में रहने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीए वीरेंद्र पांडे की घर के बाहर खड़ी कार सहित आधा दर्जन चारपहिया वाहनों में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस उपरोक्त दोनों ही मामलों में अब तक आरोपितों की तलाश नहीं कर पाई है।