enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में दम तोड़ने वाली प्रसूताओं में 62 फीसद दूसरे जिलों की....

भोपाल में दम तोड़ने वाली प्रसूताओं में 62 फीसद दूसरे जिलों की....

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी) राजधानी भोपाल में प्रसूताओं की मौत को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। यहां के निजी और सरकारी अस्पतालों में दम तोड़ने वाली प्रसूताओं में 62 फीसद दूसरे जिलों की होती हैं। इनमें मौत की सबसे बड़ी वजह एक्लेम्सिया बीमारी है। उच्‍च रक्‍तचाप के कारण पैरों में सूजन के साथ ब्रेन पर असर होने की वजह से इस बीमारी में झटके आते हैं। खून का थक्का फेफड़ों में पहुंचना मौत की दूसरी बड़ी वजह है। इन दोनों बीमारियों के चलते भोपाल की तुलना में आसपास के जिलों से रेफर होकर आई गर्भवती महिलाओं की मौत कई गुना ज्यादा है। बता दें कि संभागायुक्त ने भी मंगलवार को सुल्तानिया अस्पताल का दौरा कर रेफर होने वाली महिलाओं की स्थिति का ऑडिट करने को कहा है।

Share:

Leave a Comment