enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी कार्गो फ्लाइट तो व्यापारी यंहा से .....

सीधी कार्गो फ्लाइट तो व्यापारी यंहा से .....

इंदौर (ईन्यूज़ एमपी )सीएम शिवराजसिंह चौहान बुधवार को इंदौरियों को पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ कार्गो टर्मिनल, इनक्यूबेशन सेंटर, गांधी हॉल, पांच एसटीपी, पानी की आठ टंकियों समेत कई सौगातें शहरवासियों को सौंपेंगे। इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत होने से इंदौर से अपना प्रोडक्ट भेजने में उद्योगपति-व्यापारियों को आसानी हो जाएगी। इंदौर, पीथमपुर से रोजाना करीब 25 टन माल की आवाजाही होती है जो वाया दिल्ली-मुंबई होकर आता-जाता है। अब यहां से व्यापारी सीधे दुनिया में कही भी भेज सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि यदि सीधी कार्गो फ्लाइट नहीं है तो व्यापारी यहां से कस्टम करवाकर बुक कर सकेंगे। उन्हें दिल्ली-मुंबई में दोबारा कस्टम नहीं करवाना होगा।

पीपल्याहाना फ्लायओवर : फ्लायओवर से ट्रैफिक शुरू होने से रिंग रोड और उससे जुड़ी सौ से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा। पीपल्याहाना चौराहे पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। यहां से अलग-अलग रूट की 500 से ज्यादा यात्री बसें गुजरती हैं। सभी का कम से कम आधा घंटा बचेगा। डेढ़ से दो लाख वाहन चालकों को सीधे तौर पर राहत। रिंग रोड बायपास की अहम लिंक रोड है। इस पर सुगम ट्रैफिक का असर बायपास तक होगा इन्यूबेशन सेंटर : इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी बस ऑफिस में तैयार नई बिल्डिंग में इन्यूबेशन सेंटर का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। इसके संचालन के लिए स्मार्ट सिटी ने आईआईएम अहमदाबाद को चुना है और एग्रीमेंट प्रोसेस चल रही है। इससे इंदौर के युवाओं को स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए आर्थिक और वैचारिक रूप से सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Leave a Comment