नीमच(ईन्यूज़ एमपी )पीएम स्वनिधि योजना (मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के अन्तर्गत दस हजार रूपये का ऋण पाकर लताबाई पति राजकुमार चौहान फूल-माला का व्यवसाय पुन: प्रारम्भ कर बहुत प्रसन्न है। नया बाजार नीमच निवासी लताबाई फूल-माला का व्यवसाय कर दो वक्त की रोटी कमाती हैं। परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में उसका यह काम-धन्धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर बसर करना बहुत कठिन हो गया था। ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना(मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के बारे में पता चला,तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के अन्तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इससे उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण पंजाब नेशनल बैंक शाखा नीमच से प्राप्त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्न है,कि संकट इस घडी में पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्यवसाय पुन:प्रारम्भ कर सकी है। लता शासन को धन्यवाद दे रही है।