enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश की हीरा खदान बंद करने का आदेश ....

मध्यप्रदेश की हीरा खदान बंद करने का आदेश ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मझगवां स्थित एनएनडीसी हीरा खनन परियोजना में हीरो का उत्पादन बन्द हो गया है।बेशकीमती हीरो के लिए विख्यात यह डायमंड माइंस पन्ना नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा के परियोजना प्रबंधक को लिखे पत्र के बाद नए वर्ष के पहले दिन से बंद हो गया है।पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने परियोजना के महाप्रबंधक को पत्र जारी कर उत्खनन कार्य 1 जनवरी 2021 से पूर्णरूप से बंद करने के निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में खदान बंद कर दी गई है। एनएमडीसी हीरा खदान पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभ्यारण्य अंतर्गत वन भूमि रकबा 74.018 हेक्टेयर में संचालित है। जिसके संचालन की अवधि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गई है।

Share:

Leave a Comment