भोपाल (ईन्यूज़ एमपी) मप्र में 7 महीने में 6 बार टैक्स कलेक्शन बढ़ा:देश का इकलाैता राज्य जहां जून से दिसंबर के बीच 16,899 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ जून से दिसंबर के बीच प्रदेश के टैक्स संग्रह में लगातार बढ़त अगले तीन माह में राज्य सरकार अपने लक्ष्य के आसपास पहुंच सकती है। मध्यप्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कोराेना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद पिछले सात महीने में से छह बार जीएसटी कलेक्शन बढ़ा।जून से दिसंबर के बीच राज्य के टैक्स कलेक्शन में 7.11% की बढ़ोतरी हुई। 2019 में जून से दिसंबर के दाैरान कुल टैक्स संग्रह 15,776 करोड़ रुपए था, जो इस बार इसी अवधि में 16,899 करोड़ रुपए रहा। हालांकि टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि संकटकाल में यह बढ़ोतरी खासी अहम है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 16,111 करोड़ रुपए के राज्य जीएसटी संग्रह का अनुमान लगाया था।