enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश राजस्व अधिकारियों के प्रदेश सम्मेलन में गूंजा सुरक्षा का मुद्दा.....

राजस्व अधिकारियों के प्रदेश सम्मेलन में गूंजा सुरक्षा का मुद्दा.....

सतना ( ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होटल सन साइन में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ। जिसमे शासकीय मातहतों की सुरक्षा , व विगत दिनों नायब तहसीलदार के साथ हुए मामले की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर विगत चार दिन से जारी हड़ताल के संबंध में निर्णय लिया गया।


विंध्य क्षेत्र के सतना में आज चौथे दिन प्रदेशभर के बावन जिलों के तहसीलदार और नायव तहसीलदार तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहे । मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एकत्र सीधी , सिंगरौली , रीवा , सतना , अनूपपुर , शहडोल , उमरिया के तहसीलदारों का कहना है कि जब तक कोतमा के अभिभाषक का लाइसेंस निरस्त नही हो जाता तब तक यह आंदोलन कायम रहेगा ।


मध्यप्रदेश के कोने कोने से सतना में एकत्र तहसीलदार और नायव तहसीलदारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आज एक बड़ी रणनीति तंय करने में कामयाब रहे हैं । अगर सरकार उनकी तीन मांगों पर अमल नही करती तो तो आगे यह आंदोलन और उग्र होगा ।

Share:

Leave a Comment