enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश करोड़ से अधिक टैक्स वकाया , कलेक्टर ने दिया अल्टीमेटम

करोड़ से अधिक टैक्स वकाया , कलेक्टर ने दिया अल्टीमेटम

सतना ( ईन्यूज एमपी) कलेक्टर अजय कटेसरिया ने भिलाई जेपी सीमेंट प्लांट बाबूपुर के प्रेसीडेंट को निर्देशित किया है कि मेसर्स स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड, ज्वाइंट वेंचर भिलाई जेपी सीमेन्ट लिमिटेड बाबूपुर विभिन्न ग्रामों में स्वीकृत चूनापत्थर खनिज पट्टा खदानों (रकबा 590.522 हे. एवं रकबा 1033.940 हे.) की बकाया राशि जमा कराएं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अद्यतन की स्थिति में खदानों के रॉयल्टी मद की 16 करोड़ 15 लाख 8 हजार 402, ग्रामीण अवसंरचना की 2 करोड़ 47 लाख 5 हजार 602, डीएमएफ की 9 करोड़ 12 लाख 50 हजार 652 एवं एनएमईटी मद की 7 करोड़ 12 लाख 46 हजार 798 रूपये की बकाया राशि निर्धारित मद में जमा कर चालान की प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में खनन संक्रियाएं प्रतिबंधित करते हुए निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment