अमरपाटन( ईन्यूज़ एमपी) रामनगर के गोहनी ग्राम में मिले तेंदुए के शव का आज पोस्टपार्टम कर अंतिम संस्कार कर किया गया है , व्हाइट टाइगर सफारी से आई डॉ टीम व पशु चिकित्सक द्वारा पीएम किया गया है इस मौके पर डीएफओ सतना , एसडीओ फॉरेस्ट , रेंजर व वन अमला मौजूद रहा । जानकारी के अनुसार पता चला कि तेंदुए की करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है , गांव के ही व्यक्ति द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए बिछाये गये बिजली के तार के लपेट में आने से तेंदुए की मौत होना माना जा रहा है । देर रात डॉग स्काट की मदद से आरोपी तक पहुँची फारेस्ट टीम ने यह पता लगाया कि करेंट लगने के बाद ऊपर जंगल मे शव फेका गया था । तेंदुए के अंगों में मिले जलने के निशान के उपरांत यह कयास लगाये जा रहे हैं हलाकि जाँच में जुटी टीम पूछताछ खर रही है । आपको बता दें कल तेंदुए की अचानक शव जंगल में मिली थी जो आज डॉक्टरों की टीम के द्वारा पता लगाया गया कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है गांव के कुछ ग्रामीण अपनी फसल बचाव के लिए बिजली का खुला तार खेत के बाहर लगाए हुए थे वही रात को अचानक तेंदुआ जंगल से खेत की तरफ उतरा और करंट के जाल में फंस गया और वही उसकी मौत हो गई मौत के बाद ग्रामीणों को सताया हुआ डर तेंदुए का शव जंगल में फेंक दिए आज तेंदुए का अंतिम संस्कार कर तेंदुए के मौत का रहस्य खोजने में टीम जुटी हुई है । देखना होगा कि आखिर इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है ।