भोपाल (ई न्यूज एमपी )राज्य सरकार की इस वित्तीय वर्ष के बचे तीन महीने के लिए कर्ज की लिमिट तय कर दी गई है। यानी 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच 2373 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा सकेगा। इस बारे में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक को खुले बाजार से कर्ज लिए जाने की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में खुले बाजार से 34003 करोड़ रुपए कर्ज लेने की अनुमति दी थी जिसमें से 31630 रुपए का कर्ज लिया जा चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार कर्ज लेने के बाद उसका नोटिफिकेशन करे और उसकी प्रति भेजे। सरकार को यह अनुमति वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को पूरा करने के लिए दी जा रही है।