enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में जल्द लग सकती है चुनाव आचार संहिता चुनाव आयोग......

मध्य प्रदेश में जल्द लग सकती है चुनाव आचार संहिता चुनाव आयोग......

भोपाल ( ई न्यूज़ एमपी)मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने वाला है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश की करीब 345 निकायों में चुनाव होना है, जिसके लिए उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के जरिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर के सामने उम्मीदवार को उपस्थित होना अनिवार्य है। वहीं चुनाव प्रचार, रैली और रोड शो में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना भी जरूरी है। यह तय है कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायतों के चुनाव शुरू होंगे।प्रदेश में नगरीय चुनाव के लिए आचार संहिता कभी भी लग सकती है। प्रबल संभावना 25 दिसंबर के पहले की है। चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बैठक भी ली है। आयोग जनवरी माह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में है। इसके बाद पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। निकाय चुनाव में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी नगरीय चुनावी सीटों के लिए पिछले दिनों आरक्षित और गैर आरक्षित सीटों का निर्धारण किया जा चुका है। जिसके बाद दोनों बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में चुनावी हलचल फिर से शुरू हो गई है। कांग्रेस ने तो उम्मीदवार चयन समितियां भी घोषित कर दीं हैं।ं

Share:

Leave a Comment