enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने नगरीय निकायो एवं त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतो के आम निर्वाचन........

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने नगरीय निकायो एवं त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतो के आम निर्वाचन........

सीधी (ई न्यूज़ एमपी )कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०निर्वा०) रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि नगरीय निकायो एवं त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतो के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए लेखन सामग्रियों के क्रय हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला सीधी द्वारा शीलबंद निविदाएं आमंत्रित की जा रहीं हैं। उन्होने बताया कि निविदा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही मान्य होगा। निविदा के साथ बयाने की राशि 5 हजार रुपये मात्र जो स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में नगद जमा कर रसीद की प्रति संलग्न की जानी होगी अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से बैंक ड्राफ्ट की प्रति संलग्न की जानी होगी। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 28.12.2020 को सायं 3 बजे तक मान्य होगी तथा उसके पश्चात प्राप्त निविदाओं पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त निविदायें दिनांक 28.12.2020 को 04 बजे निविदा समिति एवं उपस्थिति निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी।

निविदा स्वीकृति किये जाने वाले फर्म को स्वीकृति दिनांक से तीन दिवस के भीतर अनुबंध निष्पादित किया जाना अनिवार्य होगा अनुबंध निष्पादन हेतु प्रतिभूति की राशि 10 हजार रूपये जमा करना होगा। निविदा स्वीकृति होने की स्थिति में चाही जाने वाली सामग्रियों का प्रदाय तत्काल करना होगा। सामग्री समय-सीमा में उपलब्ध नहीं कराये जाने की दशा में अन्य फर्मों से सामग्री क्रय की जावेगी, जिस पर अधिक भुगतान राशि की वसूली स्वीकृति निविदाकार से की जावेगी तथा निविदाकार के विरूद्ध विधिसंगत अन्य कार्यवाही भी की जावेगी। निविदा के साथ-साथ सामग्रियों का नमूना भी प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। निविदा को स्वीकार किये जाने या अस्वीकार किये जाने अथवा किसी भी तरह के विवाद हेतु अंतिम निर्णय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का बंधनकारी होगा।

Share:

Leave a Comment