रीवा ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी वार मुख्यमंत्री वनने के उपरांत पहलीबार विंध्य क्षेत्र के रीवा प्रवास पर पंहुचे हैं वे आज रीवा में सम्भागीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे हैं । किसान सम्मेलन में सीधी , सिंगरौली , सतना व रीवा जिले के किसानों को एकत्र कर बशों से ले जाया गया है , साथ में जिलेवार विधायक , सांसद , व पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद हैं । बतादें कि चोरहटा हवाई पट्टी में उतरने के बाद बाईपास मार्ग से विश्व विद्यालय, सिरमौर चौराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड सड़क मार्ग से रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद हैं ।