enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नहीं बल्कि देश में आकर्षण होगा लक्ष्मण बाग: राजेन्द्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नहीं बल्कि देश में आकर्षण होगा लक्ष्मण बाग: राजेन्द्र शुक्ल

रीवा (ईन्यूज़ एमपी ) लक्ष्मण बाग का परिसर एक आदर्श एवं सर्वसुविधा युक्त परिसर के तौर पर विकसित किया जा रहा है परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण होगा साथ ही दर्शनार्थियों वा आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा उक्त आशय की बातें रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने लक्ष्मण बाग परिसर में 22 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सुलभ कांप्लेक्स की भूमि पूजन के दौरान कही इस अवसर पर धर्मशास्त्री बालाब्यंकटेश , कलेक्टर इलैया राजा टी व आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा लक्ष्मण बाग संस्थान परिसर में चरणबद्ध तरीके से विकास के कार्य प्रारंभ किए गए मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ ही पुराने भवनों का सुधार कार्य कराया जा रहा है मंदिर परिसर के बाहर पेवर ब्लॉक बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं के लिए सुलभ शौचालय बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं के लिए सुविधा प्रदान की जाए लक्ष्मण बाग के पीछे से बहने वाली नदी मैं मिलने वाले नाले को डायवर्ट कर शोधन संयंत्र से मिलाया जाएगा ताकि नदी का पानी स्वच्छ रहे वह घाटों का सदुपयोग हो सके उन्होंने कहा कि यह संस्थान शीघ्र ही देश के अन्य मंदिरों व संस्थानों की तरह आकर्षण व भव्य स्वरूप को प्राप्त कर लेगा उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि से अपेक्षा की शहर में स्थापित सभी सुलभ कांप्लेक्स को स्वच्छ और साफ सुथरा रखा जाना सुनिश्चित करें इस अवसर पर कलेक्टर एवं संस्थान के प्रशासक इलैयाराजा पी ने कहा कि स्वच्छता या वातावरण देश में बना है सुलभ कंपलेक्स के बन जाने से इस परिसर में साफ-सफाई रहेगी तथा श्रद्धालुओं व यहां के निवासरत लोगों को इस सुविधा केंद्र का फायदा मिलेगा

नगर पालिका नगर निगम अधीक्षक शैलेंद्र शुक्ला ने तकनीकी प्रस्तुत करते हुए बताया की राष्ट्रीय बिहार संरक्षण नदी योजना के तहत नगर पालिका निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत सुलभ इंटरनेशनल द्वारा 22 लाख रुपए की लागत से सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा यह निर्माण कार्य 5 माह में पूरा होगा

आपको बता दें पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला ने लक्ष्मण बाग में गौशाला निर्माण साध संगत 5000000 रुपए की लागत से निर्मित भूसा सेठ का लोकार्पण किया इस दौरान लक्ष्मण बाग संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल दुबे लक्ष्मण बाग गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभात चतुर्वेदी, आचार्य बालव्यंकट शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पांडे पूर्व पार्षद व्यंकट पांडे सहायक यंत्री वीर सिंह, योगेंद्र वेद द्विवेदी संतोष तिवारी बड़ी संख्या में कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपस्थित।

Share:

Leave a Comment