सतना (ई न्यूज एमपी) अभियोजन अधिकारियों की विधिक दक्षता के संबंध में संभागीय कार्यशाला का आयोजन माननीय संचालक लोकअभियोजन म0प्र0 के आदेशानुसार जिला अभियोजन अधिकारी सतना द्वारा रीवा संभाग के अभियोजन अधिकारियों के विधिक दक्षता सर्वधन हेतु पुलिस अधीक्षक सतना के कॉन्फ्रेंस हाल में सतना में संभागीय कार्यशाला का आयोजन का कराया गया जो प्रातः 10ः30 बजे मॉ सरस्वती के दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री गणेश सिंह द्वारा किया गया जिस में जिला पुलिस अधीक्षक सतना अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सतना एवं जिला अभियोजन अधिकारी सतना तथा संभाग रीवा के सभी जिलों से आए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं कार्यशाला का संचालन अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी गणेश प्रसाद पाण्डेय द्वारा किया गया। आप को बतादे कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता विशेष न्यायाधीश श्री अजीत सिंह द्वारा अभियोजन द्वारा न्यायालय में मामले का संचालन, जिला अभियोजन अधिकारी कटनी श्री हनुमंत किशोर शर्मा द्वारा अभियेजन और न्याय, अपर सत्र न्यायाधीश श्री राहुलसिंह द्वारा रिमांड संबंधी प्रावधानोपर एवं सेवा निवृत जिला एवं सत्र श्री आर के गुप्ता द्वारा पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आयु निर्धारण के संबंध में महत्व पूर्ण एवं ज्ञान वर्धक उदबोधन किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला सतना से विशेष लोक अभियोजक/उपसंचालक अभियोजन श्याम लाल कोष्टा, जिला अभियोजन अधिकारी रामपाल सिंह, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी गणेश प्रसाद पाण्डेय एवं श्री मती ज्योति जैन,सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बृजेन्द्र नाथ शर्मा, फखरूद्दीन, हरिकृष्ण त्रिपाठी, भीष्म प्रताप सिंह,हुकुम चंद निरंजन,धर्म्रेन्द्र सिंह,प्रज्ञा दीप राहुल, राहुल सिंह, विनोद प्रताप सिंह,श्रीमती रोजर चोहान, नरेन्द्र कुमार उपाध्याय, अजय कुमार सिंह,सतीश कुमार वर्मा, मनीष पाण्डेय, सतीश गुप्ता, पुरूषोत्तम मिश्रा, संजय यादव, चेतन शाक्यवार,मुकेश अभिनंदन,रीता कोल,संदीप कुमार, रीवा से - सत्यनारायण मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, सिंगरौली से- विवेक कुमार शाक्य, अरिविंद सिंह दांगी, सीधी से रामराज सिंह उपस्थित रहे।