भोपाल( ई न्यूज एमपी )राज्य सरकार 4 लाख 47 हजार कर्मचारियों को पदोन्नति ना मिलने की स्थिति में उच्च पद का प्रभार देने जा रहे हैं कर्मचारी को उच्च पद का प्रभार दिए जाने की तैयारी में सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक समिति का गठन कर रही है 15 जनवरी तक अनुसंशाए शासन को सौंपी जाएगी जिसके अनुसार शासकीय सेवकों को उच्च पद का भार सौंपा जाएगा। समिति के अध्यक्ष महानिदेशक प्रशासकअकादमी को बनाया गया है समिति में जल संसाधन गृह विभाग और सामान प्रशासन विभाग के अपर सचिव होंगे सदस्य की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव सामान प्रशासन विभाग को सौंपी जाएगी अन्य दो सदस्यों राजस्व विभाग सचिव को सौंपा शामिल किया जाए गा हालांकि अधिकारी कर्मचारी को प्रमोशन ना मिलने की स्थिति में उच्च पद प्रभार देकर पदनाम दिए जाने से सरकार पर आर्थिक बोझ नहीं आएगा इसकी वजह से कर्मचारियों को समायान बेतन मान का लाभ मिलने से पहले उच्च पदों का वेतन मिल रहा है जानकारी के अनुसार बीते 4 सालों में 50 हजार कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है।