enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते इस्पेक्टर को किया गिरफ्तार........

लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते इस्पेक्टर को किया गिरफ्तार........

रीवा ( ईन्यूज एमपी) रीवा जिले के त्योथर में आज लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी लोकायुक्त की टीम के द्वारा गढी सर्किल के राजस्व इंसपेक्टर को 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया है , लोकायुक्त की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही रीवा जिले के त्यौंथर विश्राम गृह पर चल रही है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की आर आई ने भूमि के सीमांकन के लिए एक किसान से 5000 रिश्वत की मांग की थी , लोकायुक्त की टीम ने तुरंत दबिश दी और आर आई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा लिया है ।

आपको बता दें कि रिश्वत के मामले में आर आई पटवारी जमीन से संबंधित अधिकारी किसानों को परेशान कर रिश्वत की मांग करते हैं जबकि शासन द्वारा उन्हें किसी किसान से पैसा लेने का अधिकार नहीं है जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज मुफ्त में उपलब्ध कराने का प्रावधान है लेकिन किसान जब आर आई हो या पटवारी हो उनके पास जाता है तो बगैर पैसे की काम नहीं करते।

Share:

Leave a Comment